परिवहन मंत्री के जिला कुल्लू पर भारी पड़ी निजी बसों की हड़ताल

By: Sep 11th, 2018 2:44 pm

मनाली — परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह जिला में यात्रियों पर निजी बस आपरेटरों की हड़ताल भारी पड़ रही है। दूसरे दिन हड़ताल पर रहने से जहां लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं एचआरटीसी की बसों के भीतर तिल धरने की जगह नहीं मिली। कुल्लू जिला में करीब पौने दो सौ निजी बसें सडक़ों पर नहीं दौड़ीं और करीब 300 रूट प्रभावित हुए। बात मनाली की करें, तो यहां रोजाना 40 निजी बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं, लेकिन मंगलवार को कोई बस नहीं दिखी। हलांकि एचआरटीसी ने जिला में करीब 55 अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर चलाईं, लेकिन हालात खराब ही दिखे। मुख्य बस अड्डों और बस स्टॉप्स पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली। हर कोई यह कहते ही दिख रहा था कि सरकार को निजी बस आपरेटरों की मांगों के बारे में सोच कर जल्द व्यवस्था सुधारनी चाहिए। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जिला कुल्लू में निजी बस आपरेटरों की अनिश्चितकाल हड़ताल से घाटी का जनजीवन ठहर सा गया है। मंगलवार को भी निजी बसों के सडक़ों पर नहीं दौडऩे से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App