पल्होड़ी खड्ड के तटीकरण की डीपीआर तैयार

By: Sep 7th, 2018 12:05 am

नाहन – नाहन निर्वाचन के दूरदराज गांव पल्होड़ी की खड्ड के तटीकरण के लिए 13.72 करोड़ की डीपीआर तैयार कर दी गई, जिसे शीघ्र ही स्वीकृति हेतु सरकार को भेज दी जाएगी, जिससे बरसात के दौरान इस खड्ड में बाढ़ के कारण होने वाले भूमि कटाव का संरक्षण होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने गुरुवार को पल्होड़ी में जनसमस्याओं को सुनने के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पल्होड़ी पंचायत अब विकास के क्षेत्र में पिछड़ी नहीं रहेगी और इस पंचायत के विकास के लिए विशेष पग उठाए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि मारकंडेय नदी के तटीकरण के लिए 114 करोड़ और बाता नदी की सहायक खड्डों के तटीकरण की 34 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। डा. बिंदल ने कहा कि पल्होड़ी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा, जबकि इस सड़क के निर्माण पर 40 लाख की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि पल्होड़ी पंचायत में चार नलकूप निर्मित किए जा रहे हैं जिनका निर्माण कार्य आगामी मार्च, 2019 तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाड्डा बस्ती में भी ट्यूबवेल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम पांवटा को निर्देश दिए कि पल्होड़ी में कब्रिस्तान के लिए भूमि के चयन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए कि पल्होड़ी पंचायत में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा पुराने बिजली के पोल जहां आवश्यक हो और जिससे लोगों को खतरा बना है को शीघ्र बदल दिया जाए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में उच्च शक्ति के ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाए। इससे पहले इस्लामिया स्कूल पल्होड़ी के प्रधानाचार्य मौलवी आसिम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर अनवर ने भी अपने विचार रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App