पार्टी जो निर्देश देगी, उस पर अमल करेंगे

By: Sep 13th, 2018 12:04 am

शांता कुमार ने इलेक्शन लडऩे के दिए संकेत; जन्मदिन पर मंत्री-नेताओं ने दी बधाई

पालमपुर— सांसद शांता कुमार के जन्मदिन पर सुबह से उनके यामिनी परिसर स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 85वें वर्ष में प्रवेश कर रहे शांता कुमार पत्नी संतोष शैलजा के साथ हर किसी का स्वागत कर रहे थे। स्वास्थय मंत्री विपिन परमार, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी और जिप अध्यक्ष मधु गुप्ता सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शांता कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सांसद शांता कुमार ने अपने अब तक के सफर के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने एक बार फिर से लोकसभा का चुनाव लडऩे के संकेत भी दिए। शांता कुमार ने कहा कि नए भारत का सपना पूरा करने के लिए इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत 2014 से भी ज्यादा जरूरी है। वह चाहते हैं कि इन चुनावों में कांगड़ा से कोई नया चेहरा सामने आए, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान का होगा और सबको मान्य होगा। शांता ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो निर्देश देगी, उस पर अमल करेंगे। शांता ने कहा कि उन्होंने जब से होश संभाली है, मैदान में हैं और मैदान में डटे रहेंगे। शांता कुमार ने कहा कि 2014 में भाजपा ने भ्रष्टाचारयुक्त सरकार को सत्ता से हटाया और जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना संजोया, उसके अंकुरित हो रहे बीजों को सहेजने के लिए 2019 में भाजपा की बहुमत से सरकार बनना जरूरी है। इसलिए पार्टी उनके लिए, जो फैसला करेगी, वह स्वीकार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App