पालमपुर में आटया पाटया की राष्ट्रीय खेलों का आगाज, 16 प्रदेशों के खिलाड़ी तीन दिन दिखाएंगे

By: Sep 28th, 2018 3:01 pm

चाय नगरी पालमपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय आटया पाटया खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने खेलों का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 16 प्रदेशों के खिलाड़ी पहले ही पालमपुर पहुंच गए हैं। तीन दिन तक चलने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन 30 सितंबर को प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे।आटया पाटया संघ के राष्ट्रीय महासचिव दीपक कविशर का कहना है कि प्रतियोगिता के लिए यहां पर बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं। वहीं चाय नगरी पहुंचे बाहरी प्रदेश के खिलाड़ी यहां की खूबसूरती के कायल हो गए। इस अवसर पर विधायक रविंद्र धीमान और अरुण मेहरा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App