पीटीआई के अलवी पाक के नए राष्ट्रपति

By: Sep 5th, 2018 12:02 am

 इस्लामाबाद —पाक मीडिया में आई खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल डा. आरिफ अलवी को मंगलवार को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। अलवी ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति बने। अनाधिकारिक नतीजों के हवाले से डॉन न्यूज ने बताया कि नेशनल असेंबली और सीनेट में पड़े कुल 430 वोटों में से अलवी को 212 वोट मिले, रहमान को 131 और अहसन को 81 वोट मिले। छह वोट खारिज कर दिए गए। अखबार के अनुसार बलूचिस्तान के नव निर्वाचित सांसदों के डाले गए 60 वोटों में से अलवी को 45 वोट मिले।  पीपीपी के प्रभाव वाली सिंध विधानसभा में अहसन को 100 वोट मिले, जबकि अलवी को 56 वोटों से संतोष करना पड़ा। रहमान के पक्ष में केवल एक वोट पड़ा। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में अलवी को कुल 109 में से 78 वोट मिले। वहीं रहमान और अहसन को क्रमशः 26 और पांच वोट मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App