पुल बहा…कैसे स्कूल पहुचेंगे छात्र

By: Sep 30th, 2018 12:05 am

चंबा—डीसी साहब! तड़ग्रांवासियों का जीवन काले पानी में सजा काट रहे कैदियों की तरह हो गया है। भारी बारिश के कारण तड़ग्रां के लिए जोड़ने वाला रावी नदी पर बनापुल पानी के बहाव में बह गया है। गांववासियों को आने-जाने का यही एक पुल साधन था। पुल के बह जाने से गांव के छात्र स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। ओर न ही गांववासियों को विभिन्न तरह की मूलभूत सुविधाएं मिल पा रही हेेेेेेैं, जिससे गांववासियों का जीवन पूरी तरह से डिसटर्व हो गया है। तड़ग्रां के बाशिंदों ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर रावी तड़ग्रां के लिए बना पुल जल्द बनाने की मांग उठाई है। ताकि गांव के बच्चे स्कूल जा सकें साथ ही गांववासी रोजमर्रा की वस्तुएं लाने ले जाने के साथ ही अन्य तरह के कार्य को अंजाद दे सकेें। लोगांे का कहना है कि उन्होंने पहले भी उपायुक्त को समस्या के वारे में अवगत करवाया है, लेकिन अभी तक इसे  लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है। बिना पुल हर रोज गांवासियों की बढ़ रही समस्या को देखते हुए लोगों ने फिर से उपायुक्त से मिल कर जल्द क्षतिग्रस्त पुल को बनवाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App