पूर्व शिक्षा मंत्री के गांव में पानी की किल्लत

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

भोरंज – पूर्व शिक्षा मंत्री के गृह कस्बे में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। गांव के नल पिछले पांच-छह माह से सूखे पड़े हुए हैं। विभाग भी लोगों को तीसरे व चौथे दिन पानी देने की बात कह रहा है। ऐसे में अरबों रुपए की बमसन लगवालती पेयजल योजना का पानी कहां जा रहा है इसका कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने विभाग से समस्या को जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार लगाई है। उपमंडल भोरंज के पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वरदास धीमान के गृह कस्बे दियालड़ी के ग्रामीण पिछले पांच-छह महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग ग्रामीणों की समस्या हल करने के बजाय यह कहता सुनाई दे रहा है कि अब भोरंज क्षेत्र में पानी की सप्लाई सबको तीसरे-चौथे दिन ही की जा रही है। अब ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर तीसरे-चौथे दिन कस्बों में पानी की सप्लाई ग्रामीणों को दी जा रही है, तो ऐसा क्यों और फिर अरबों रुपए की लागत से बनी बमसन लगवालती पेयजल योजना का पानी कहां जा रहा है और क्यों पेयजल आपूर्ति प्रतिदिन सुचारू नहीं हो पा रही है, यह सोचनीय है। अब ऐसे में ग्रामीणों को पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. ईश्वर दास धीमान की याद अखर रही है, क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीस सालों में कभी भी दियालड़ी धीमानां कस्बे में पानी की किल्लत नहीं हुई और अब पिछले पांच-छह महीनों से कस्बे में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है, जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में करीब 40-45 घर हैं। पानी की समस्या के बारे ग्रामीण विभागीय आईपीएच, एसडीओ कार्यालय बस्सी भोरंज में भी गए वहां ग्रामीणों ने पानी की समस्य बारे अवगत करवाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, आईपीएच मंत्री महिंदर सिंह से मांग की है कि शीघ्र पानी की समस्या हल की जाए और जो अधिकारी ग्रामीणों की समस्या हल नहीं कर रहे उन पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए,  वहीं आईपीएच के कनिष्ठ अभियंता मनोहर लाल ने बताया कि इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें कोई शिकायत मिली है। बहरहाल उपमंडल के विभिन कस्बों में तीसरे-चौथे दिन ही पानी विभाग दे रहा है अगर दियालड़ी कस्बे में पानी की समस्या चल रही है, तो शीघ्र समस्या का समाधान निकालकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। अतः विभाग ग्रामीण जनता को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App