पेट्रोल पंपों पर लगेंगे सीसीटीवी

By: Sep 19th, 2018 12:01 am

पंचकूला के उपायुक्त अभिषेक जोरवाल ने जारी किए आदेश

पंचकूला -उपायुक्त पुलिस, पंचकूला अभिषेक जोरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को अपने-अपने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि जिला में काफी संख्या में पेट्रोल पंप कार्यरत हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल व डीजल डलवाने आते हैं, जिससे काफी पैसा जमा होता है और पेट्रोल पंप असामाजिक अपराधरिक तत्वों द्वारा लूट के निशाने पर होते हैं। इस कारण आमजन में इसको लेकर भय का माहौल रहता है। इसी के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोल पंप मालिकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत प्रभाव से इन आदेशों का पालन करें। ये आदेश लागू आगामी 16 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों में  जिला के सभी पेट्रोल पंप मालिक अपने-अपने पेट्रोल पंप पर उच्च गुणवत्ता की वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करेंगे। इन कैमरों में कम से कम 15 दिन की रिकार्डिंग सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। सभी पेट्रोल पंप मालिक एवं मैनेजर सुरक्षा कर्मी नियुक्त करें तथा बैंक में नकदी जमा करवाने के लिए कैशवैन की व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पंप में पाए जाने पर पुलिस को सूचित किया जा सकता है या पंप मालिक 100 तथा 0172-2582100 दूरभाष नंबर पर पुलिस को सूचित कर सकतें है। उन्होंने सभी से प्रशासन का सहयोग देने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App