प्रदेश में कल से खिलेगी धूप

By: Sep 17th, 2018 12:20 am

विभाग का पूर्वानुमान, आज एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे मानसून के बादल छंटने लग पड़े हैं। सोमवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो समूचे राज्य में 18 से 22 सितंबर तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिली रहेगी। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर बना रहा। राज्य के एक-दो स्थानों पर ही बारिश दर्ज की गई, जबकि शेष हिमाचल में मौसम साफ बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान चायल में 3.0 और केलांग में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। रविवार को समूचे प्रदेश में धूप खिली रही जिससे बरसात की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांसें लेनी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के निदेशक डा.  मनमोहन सिंह ने बतया कि प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर सोमवार को बारिश होगी, जबकि समूचे प्रदेश में 18 से 22 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

कहां, कितना रहा तापमान

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.6, सुंदरनगर में 31.3, भुंतर में 31.2, कल्पा में 22.8, धर्मशाला में 27.2, नाहन में 27.3, सोलन में 28.5, कांगड़ा में 30.9, बिलासपुर में 30.2, हमीरपुर में 31.6, चंबा में 29.9 और डलहौजी में 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App