प्रिंस गर्ग की कॉमेडी का सोलन दिवाना

By: Sep 27th, 2018 12:08 am

 सोलन —हिमाचल उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या उभरते कामेडियन प्रिंस गर्ग के नाम रही। प्रिंस ने अपने चुटकुलों से उपस्थित हजारों दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कामेडी के साथ साथ प्रिंस का डांस भी खूब सराहा गया। प्रिंस ने मिमिक्री में कई पशु पक्षियों की आवाजें निकाल कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इससे पहले ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने नाटी और भांगडा पेश किया। सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक केवी सिंह के तराने, शास्त्रीय गायक नवीन की ठुमरी व सोलन के गायक राहुल प्रिंस के नगमों को खूब प्रशंसा मिली। सांस्कृतिक संध्या में बतौर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया ने शिरकत की जबकि भाजपा नेता व बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अन्य गणमान्यों में ग्रीन हिल्स कालेज के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा, बीएल स्कूल की चेयरमैन बीना बख्शी, स्कूल प्रिंसीपल प्रोमिला शर्मा, पार्षद रूसी वालिया व भरत साहनी, केएस कश्यप, भाजपा कार्यकर्ता संजीव कुमार, ओसी ब्लू कंपनी के लक्ष्मीकांत व अंकुश, भाजपा कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल, पूजा हांडा, अमरदीप व महेश अरोड़ा शामिल रहे। बुधवार को स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पारंपरिक नृत्य और देश भक्ति के तरानों पर शानदार नृत्य पेश किए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जानी मानी रंगकर्मी कुमारी सुनीता शर्मा और मंजू भारद्वाज ने निभाई। इस प्रतियोगिताा में बीएल स्कूल, जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल, एमआर डीएवी सोलन, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरुकुल स्कूल सोलन व डीएवी आदि शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App