प्लेन चुराते पकड़ा 22 साल का युवक

By: Sep 22nd, 2018 12:04 am

नई दिल्ली—अमरीका में एक 22 साल का युवक पैसेंजर जेट चुराते समय पकड़ा गया। मामला फ्लोरिडा के आर्लेंडो एयरपोर्ट का है। यह लड़का एयरपोर्ट की दीवार फांदकर पैसेंजर जेट में घुसा था। जेट चलाने की कोशिश के दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया। एक एजेंसी खबर के मुताबिक आर्लेंडो मेलबोर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रवक्ता लोरी बुकर ने रिपोटर्स को बताया कि पकड़ा गया लड़का फ्लोरिडा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का छात्र था और उसके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है, लेकिन वह एयरक्राफ्ट एयरबस-321 चलाने के लिए क्वालिफाइड नहीं था। इसलिए वह विमान चला ही नहीं सका। मेलबोर्न पुलिस चीफ डेविड गिलिस्पी ने कान्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में आतंकवाद से जुड़े कोई तार नजर नहीं आते। पकड़े गए युवक का मकसद क्या था, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने उसके घर और गाड़ी की तलाशी भी ली, लेकिन कोई हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। ऐसी भी नहीं लगा कि उसने शराब पी रखी थी। पकड़े गए लड़के की पहचान निशेल सेंकट के रूप में हुई है। उसे दो टेक्नीशियन और दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उस वक्त पकड़ा जब वह एयरक्राफ्ट चलाने की कोशिश कर रहा था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि जिस वक्त सेंकट ने विमान चुराने की कोशिश की, उस समय विमान मेंटेनेंस के लिए खड़ा था। निशेल सेंकट के पास कनाडा और त्रिनिदाद एवं टैबोगो की दोहरी नागरिकता है। उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App