प्लेयर्ज की रैंकिंग सुधारने पर नजर

By: Sep 15th, 2018 12:04 am

दुबई— एशिया कप का शनिवार से शुरू हो रहा 14वां संस्करण एशिया की क्रिकेट टीमों और उनके खिलाडिय़ों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी विश्वकप-2019 से पूर्व अपनी विश्व रैंकिंग सुधारने का बेहतरीन मौका होगा। टूर्नामेंट में कई शीर्ष खिलाडिय़ों की निगाहें आईसीसी वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की है, जिसे विश्वकप से पूर्व अपने प्रदर्शन के मूल्यांकन का सबसे बड़ा मंच माना जा रहा है। एसोसिएट हांगकांग को छोडक़र बाकी पांच एशियाई टीमें विश्वकप में हिस्सा लेंगी, जिनके खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुद की विश्वकप टीमों में दावेदारी भी ठोकेंगे। जसप्रीत बुमराह, शाकिब अल हसन और बाबर आकाम 15 से 28 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में अपनी रैंङ्क्षकग सुधारने का प्रयास करेंगे। टूर्नामेंट में शामिल टीमों के ओपनर भी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे, जिनमें भारतीय ओपनर रोहित शर्मा(चौथी रैंक), धवन(9वीं), बांग्लादेश के तमीम इकबाल(12वीं) और पाकिस्तान के फखर जमान(16वीं) रैंकिंग शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App