फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी सरकार

By: Sep 26th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ -हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में सोमवार को हुई तेज बरसात से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर अगले चार दिनों में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं, ताकि किसानों को इसकी भरपाई के रूप में आर्थिक राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत दिनों हुई तेज बरसात से फसलों को नुकसान की विशेष गिरदावरी पहले से ही चल रही है, ऐसे में सोमवार को हुई बरसात से फसलों के नुकसान को भी इसी गिरदावरी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हालात पर पूरी नजर रखे हुए है और सभी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बतां दे कि पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में बिछी फसलों को देख कर किसानों के चेहरों पर मायूसी के बादल छाए हुए हैं। धान की फसल लगभग तैयार होने के कगार पर थी, लेकिन मौसम के तेवरों से स्थिति बदल गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App