बाजारों में छाया कन्हैया का जादू

By: Sep 2nd, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ जुटी देखने को मिल रही है। गोपाल के लिए इस बार बाजार में जरी की पोशाक आई है। इसके अलावा स्पेशल झूले, टोकरियां, मालाएं, पालने व हांडियों को लोग खरीददारी कर रहे हैं। इसके चलते माल रोड की दुकानों में खूब चहल पहल छाई हुई है। इसके अलावा बनारस, जयपुर व अहमदाबाद की बांसुरी भी लोगों को खूब भा रही हैं। माल रोड स्थित वर्मा जनरल स्टोर के संचालक गिरधारी लाल वर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा मांग झूलों की रहती हैं। बाजार में सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक झूले उपलब्ध हैं। इसके अलावा कान्हा के लिए रंग-बिरंगी पोशाक भी मंगवाई है। उन्होंने बताया कि गोपाल जी के लिए मुकुट, स्पेशल झूले, टोकरियां, मालाएं, पालने, हांडियां, सिंहासन, लकड़ी के बेड, जुतियां और फाइबर के झूले आदि उपलब्ध हैं।वहीं बच्चों के लिए भी खास तरह के परिधान मंगवाए गए हैं। कुंदन की पोशाक और जरकिन का मुकुट भक्तों को काफी भा रहा है। झूलों की खरीददारी भी जमकर हो रही है।

बच्चों में खासा उत्साह

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के चलते बाजारों में कान्हा के परिधानों की मांग बढ़ गई है। जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर भर के बाजारों में बड़ों से साथ बच्चों में खरीददारी का जोश देखने को मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App