बिंदल बोले मातृ-शिशु स्वस्थ, तो देश खुद ही स्वस्थ बन जाएगा

By: Sep 29th, 2018 12:05 am

नाहन—मातृ-शिशु यदि स्वस्थ होंगे तो मेरा भारत देश स्वतः ही स्वस्थ बन जाएगा। यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को यहां जिला परिषद के सभागार में एक माह से जिला सिरमौर में चल रहे पोषण अभियान के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ डा. बिंदल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया। डा. बिंदल ने कहा कि भारत व प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अनेक कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, ताकि कोई भी मां-बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। इसके अतिरिक्त बच्चों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा ने भी कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए टिप्स दिए। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस मदन चौहान ने मुख्यातिथि सहित समारोह में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषणता, डाईट के छात्रों द्वारा नशा निवारण और सााधना कला मंच के कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मनीष चौहान, राकेश , प्रीतमोहर्न, असलम, संजय, अशोक विक्रम, शीला, सीडीपीओ नाहन सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App