बिना उद्घाटन सफेद हाथी बना मिनी सचिवालय भवन

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब सवा सात करोड़ की लागत से तीन माह पहले तैयार हो चुके मिनी सचिवालय भवन का उद्घाटन न होने के चलते यह आलीशान भवन विभिन्न विभागों अथवा जनता के काम नहीं आ रहा है। विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार इस भवन का सिविल वर्क पूरा हो चुका है तथा इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा लिफ्ट चालू किया जाना शेष है। इस भवन निर्माण का ठेका लेने वाली युनिप्रो कंपनी के संचालक विपिन मदान के अनुसार जुलाई महीने में भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लिफ्ट, पार्किंग व अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पांच मंजिला भवन में बिजली व पानी की फिटिंग भी हो चुकी है तथा संबंधित अधिकारियों के अनुसार कनेक्शन इसमें शुरू होने वाले कार्यालयों के नाम से लिए जाएंगे। भवन का लोकार्पण न होने के चलते एक ओर जहां, संगड़ाह में मौजूद किराए के कमरों में चल रहे दर्जन भर कार्यालयों को अब भी मासिक रेंट अदा करना पड़ रहा है, वहीं विकास खंड की करीब 74 हजार की आबादी को भी एक छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं अथवा कार्यालय उपलब्ध नहीं हो सके हैं। भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने बताया कि गत माह पूर्व प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय शोक के चलते मिनी सचिवालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम लंबित रहा तथा जल्द मुख्यमंत्री से इस भवन के उद्घाटन का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगड़ाह में दो जून को उपमंडलीय पुलिस अधिकारी की नियुक्ति भी हो चुकी है तथा उपमंडल स्तर के विभिन्न संस्थान लघु सचिवालय में एक छत के नीचे चलने से करीब 41 पंचायतों की आबादी लाभान्वित होंगी। पांच मई को जिला प्रशासन द्वारा भी उक्त भवन का जायजा लिया गया था। मिनी सचिवालय भवन संगड़ाह में एसडीएम व एसडीपीओ कार्यालय सहित बिना सरकारी भवनों के चल रहे उपमंडल स्तर के दर्जन भर कार्यालय एक छत के नीचे चलेंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी। 23 अक्तूबर, 2015 को शिलान्यास के बावजूद उस दौरान मात्र 50 लाख के करीब बजट उपलब्ध होने के चलते उक्त भवन का निर्माण कार्य एक साल बाद शुरू हो सका। गत पांच मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद उक्त भवन के निर्माण कार्य में तेजी आई है तथा इसके लिए पूरा वांछित बजट विभाग को प्राप्त हुआ। भाजपा नेताओं द्वारा उक्त भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय न लिया जाना तीन माह से इसके सफेद हाथी साबित होने का मुख्य कारण बताया जा रहा है तथा अधिकारी भी इसी कारण इसमें छोटी-मोटी कमियां बता रहे हैं।  लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा व एसडीओ हरिचंद चौहान के अनुसार मिनी सचिवालय भवन का सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि भवन की लिफ्ट चालू करने व कुछ अन्य छोटा-मोटा काम शेष है। उन्होंने कहा कि भवन में बिजली व पानी की फिटिंग हो चुकी है तथा इसकी एक अतिरिक्त सुरक्षा दीवार के लिए एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रोपोजल भेजी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App