बीडीओ आवास के आंगन में ठेका खोलने की तैयारी!

By: Sep 5th, 2018 12:05 am

टौणीदेवी में आबकारी विभाग खोलने पर अड़ा, ग्रामीणों ने किया विरोध

टौणीदेवी— टौणीदेवी में अब आबकारी विभाग खंड विकास अधिकारी के आवास के आंगन में ही ठेका खोलने आमादा हो गया है, जिसका एक बार फिर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। बताते चलें कि टौणीदेवी में पहले मक्की के खेतों में ठेका खोल दिया था, जिसका छत्रैल के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था तथा आंदोलन तक उतर आए थे। ग्रामीणों के विरोध के बाद यहां पर ठेके को बंद कर दिया गया, लेकिन अब कुछ ही दूरी पर बीडीओ आवास के आंगन में टीननुमा शेड बनाकर ठेका खोलने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को टपरे पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार के साथ ही प्रधान रजनीश कुमारी, बारीं की प्रधान बबीता के साथ ही ग्रामीणों रोशन लाल गुप्ता के साथ ही अन्य कई ने मौके पर पंहुचकर इसका जोरदार विरोध किया। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों ने भी इस स्थल पर ठेके का अनुचित स्थल करार दिया है। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने टौणीदेवी की तहसीलदार मीना देवी के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेजा है। इसमें तत्काल ठेके को खोलने की प्रक्रिया को बंद करने का आग्रह किया गया। टपरे गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पास में ही घर है तथा खेतों में आना जाना भी इसी स्थल से है। तहसील व बीडीओ कार्यालय भी साथ ही है। बीडीओ कार्यालय टौणीदेवी ने भी एक सप्ताह पूर्व ठेके का यहां खोलने का विरोध किया था तथा उपायुक्त को भेजे पत्र में इस यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित बतायाथा। बीडीओ आवास में सामने ठेका उचित नहीं है। ठेके के लिए बीडीओ काम्प्लेक्स से होकर ही आने जाने का रास्ता है। जिस स्थल पर ठेका खोलने की तैयारी की जा रही, उसका बीडीओ कार्यालय के साथ भूमि विवाद है तथा विभाग ने निशानदेही के लिखा है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों  ठेके को यहां न खोलने की मांग की है। आबकारी विभाग इसी क्षेत्र में ठेके खेलने की जिद को छोड़ दे। आबकारी व कराधान विभाग की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने रोष जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App