बैठक में खेलकूद पर की चर्चा

By: Sep 21st, 2018 12:02 am

चुवाड़ी —भटियात उत्सव के लिए एक बैठक का आयोजन एसडीएम वचन सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। जिसके लिए पूर्ण रुपरेखा बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवबंर 25, 26, 27 को तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें खेलकूद एवं सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इस मौके पर इसके सफल आयोजन के लिए सभी पक्षों से सुझाव भी लिए गए। साथ ही विभिन्न समितियों का गठन किया गया जो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक है इस मौके पर भटियात वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अभिनय सोंधी ने कहा कि इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखना है। लोगों में छुपा प्रतिभा का मंच प्रर्दान कर उसे निखारना है । इस मौके पर भटियात उपमंडल के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी सहित विभिन्न सामाजिक सस्थाओं के सदस्य सभी पंचायत प्रतिनिधि ब्यापार मंडल सहित नगर पंचायत चुवाड़ी के प्रधान विकास वर्मा डीएसपी डलहौजी, तहसीलदार सिहुंता। जनहित के प्रधान केबल वैहल, राकेश वर्मा, हंस राज शर्मा बलविंदर मेहरा, करन सिंह, रमेश शर्मा व निजी स्कूलों के प्रमुख अधिकारी सहित विभिन्न विधुत परियोजना के अधिकारी शमिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App