भटेहड़ बासा में सड़क को तरस रही एक बस्ती

By: Sep 6th, 2018 12:31 pm

भटेहड़ बासा — कांगड़ा जिला के देहरा खंड की भटेहड़ बासा पंचायत में वार्ड नंबर दो के लोग आजादी के बहत्तर वर्ष बीत जाने पर भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को तरस रहे हैं। यहां कार-वैन तो दूर, साइकिल तक घरों तक नहीं पहुंचती । ऐसे में यहां बसने वाले करीब चालीस परिवार आज भी गुलामी की जंजीरों में जकड़े हैं। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार इस बस्ती का रास्ता हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन मैं है, जिसकी निशानदेही कई बार राजस्व विभाग सब-तहसील कर चुका है । यह रास्ता काफी चौड़ा भी है। अगर यह रास्ता बन जाए, तो यहा आसानी से सड़क निकाली जा सकती है। मौजूदा समय में पुरानी पंचायत के समय बना नया रास्ता अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ कर बहुत संकरा हो गया है। स्थानीय लोगों के बार-बार आग्रह करने पर भी प्रशासन आज दिन तक इस रास्ते को नहीं खुलवा पाया है। नायब तहसीलदार हरिपुर विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण लिखित में शिकायत दें, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
– भटेहड़ बासा से बाबू राम की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App