भाजपा कार्यसमिति बैठक आज से

By: Sep 19th, 2018 12:03 am

दो दिन पीटरहॉफ में जुटेंगे पार्टी के 330 प्रतिनिधि, बनेगी नई रणनीति

शिमला —प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुधवार को पीटरहॉफ में शुरू होगी। दो दिवसीय इस बैठक की तैयारियों के लिए पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यसमिति के लिए गठित की गई 18 समितियों के प्रमुखों से बैठक की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यवस्था में लगे समितियों के प्रभारियों ने कहा कि बैठक के संबंध में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरा कर लिया गया है। पूरे शहर को झंडों, बैनर, होर्डिंग्ज से सजाया जा चुका है तथा आने वाले कार्यसमिति प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शशी दत्त शर्मा ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में लगभग 330 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रदेश से राष्ट्रीय मोर्चों के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। बैठक में केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रस्ताव लाया जाएगा ।  बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गणेश दत्त, कोषाध्यक्ष कपिल देव सूद, राजपाल सिंह, नरेश शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रवि मैहता, ईश्वर रोहाल, प्रमोद शर्मा, कुसुम सदरेट, करण नंदा, रमेश चोजड़, अजय श्याम, प्यार सिंह कंवर, किरण बावा, भारती सूद अन्य नेता मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App