भारत एक पायदान ऊपर

By: Sep 15th, 2018 12:02 am

मानव विकास सूचकांक में रैकिंग सुधरी, अब 130वें नंबर पर

नई दिल्ली— मानव विकास सूचकांक (ह्यूमन डिवेलपमेंट इंडेक्स) के मामले में इस बार भारत की रैकिंग में एक पायदान का सुधार हुआ है। यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्राम (एनडीपी) की तरफ से शुक्रवार को जारी की गई ह्यूमन डिवेलपमेंट रैकिंग में कुल 189 देशों में भारत 130वें स्थान पर है। 2017 के लिए भारत का मानव विकास सूचकांक वैल्यू 0.64 रहा, जो मध्यम एचडीआई कैटेगरी में आता है। रिपोर्ट के मुताबिक 1990 से 2017 के बीच भारत का एचडीआई वैल्यू 0.427 से बढक़र 0.640 हो गया है, यानी इसमें करीब 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एनडीपी ने लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने की दिशा में भारत की उल्लेखनीय प्रगति का अहम संकेतक बताया है। रैकिंग में नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी टॉप पर हैं, जबकि नाइजर, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, साउथ सूडान, चाड और बुरुंडी काफी कम ह्यूमन डिवेलपमेंट इंडेक्स वैल्यू के साथ फिसड्डी देशों में शुमार हैं। भारत का एचडीआई वैल्यू (0.640) दक्षिण एशिया के औसत 0.638 से थोड़ा सा ऊपर है। भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान के एचडीआई वैल्यू क्रमश: 0.608 और 0.562 हैं। बांग्लादेश की रैकिंग जहां 136 है, वहीं पाकिस्तान की रैकिंग 150 है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App