भोरंज अस्पताल में लगेगी नई अल्ट्रासाउंड मशीन

By: Sep 3rd, 2018 12:05 am

भोरंज  —सिविल अस्पताल में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक आरकेएस चेयरमैन एसडीएम भोरंज संदीप सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें भोरंज विधायक भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। बैठक में अगले वर्ष के लिए 55 लाख 49 हजार का बजट रखा गया है।  बीएमओ डाक्टर ललित कालिया ने बताया कि बीपीएल गरीब परिवारों व जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दवाइयां के लिए दस  लाख रुपए का बजट रखा गया है। वहीं डायग्नोस्टिक के लिए आठ लाख का प्रावधान है। पिछले वर्ष 68 लाख 85 हजार के बजट  का प्रावधान किया गया था। इसमें 49 लाख 83 हजार रुपए खर्च कर दिए गए हैं। बैठक में अल्ट्रासाउंड मशीन को बदलने का भी प्रस्ताव रखा गया, क्योंकि यह मशीन बार-बार खराब हो रही है और इसकी रिपेयर का खर्चा भी अधिक हो रहा है। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने भी हर संभव मदद का वादा किया। बैठक में मौजूद जिला परिषद भोरंज पवन कुमार ने अस्पताल परिसर में खतरा बने पुराने पेड़ों को जल्द से जल्द कटवाने के प्रस्ताव रखा। इन्हें काटने की अनुमति भी वन विभाग से मिल चुकी है, ताकि काई हादसा न हो। भोरंज विधायक ने अस्पताल प्रशासन से डाक्टरों से स्टाफ  के खाली चल रहे पदों की सूची मांगी, ताकि खाली पदों को भरा जाए। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल भोरंज के निर्माण कार्य के लिए जो आर्किटेक्ट की टीम शिमला से आई थी वह मैपिंग का  का सारा काम कर चुके है।  जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ अमर सिंह भाटिया, तहसील कल्याण अधिकारी लक्ष्मण राम, एसडीओ अजय वर्मा, डॉ पृथ्वी चंद, बीडीसी पम्मी लता, जिला परिषद भोरंज पवन कुमार, अरविंद, भाजपा मंडलाध्यक्ष जैमल ठाकुर, महामंत्री अशोक ठाकुर, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App