मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव नवंबर में

By: Sep 8th, 2018 7:59 pm

हिमाचल में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला नवंबर माह में रखी जाएगी। इसके लिए मंडी में चयनित की गई भूमि भी फाइनल हो गई है। अब प्रदेश के पर्यटन और आर्थिकी की तस्वीर बदलने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट की सौगात की तमाम अड़चनें दूर हो गई हैं। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से देश के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण साबित होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक एवं उड्डयन रामसुभग सिंह का कहना है कि हिमाचल के पर्यटन के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके ओसीएस सर्वे के लिए एक करोड़ केंद्रीय मंत्रालय को जमा करवा दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App