मणिकर्ण में 32 होटल सील

By: Sep 21st, 2018 12:02 am

हाई कोर्ट के आदेश के बाद अवैध प्रतिष्ठानों पर चला प्रशासन का डंडा

कुल्लू  —प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन कुल्लू ने मणिकर्ण घाटी में नियमों को ताक कर बनाए गए होटल मालिकों पर शिकंजा कसते हुए करीब 32 होटलों को सील कर दिया है। गुरुवार सुबह एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में यहां मणिकर्ण घाटी के करीब 63 होटलों को सील किया जाना था, लेकिन जैसे ही मौके पर एसडीएम की अध्यक्षता में तीन टीमें घाटी पहुंची तो यहां अधिकतर होटल संचालकों ने नियमों का पालन करते हुए औपचारिकताएं विभाग की सभी पूरी की थी तो कुछ ने सरकारी भूमि से भी अपने कब्जे पहले ही हटा दिया था।  प्रशासन ने   कटागला, तोष,कसोल, चोज, छलाल आदि जगहों पर उन होटलों को सील किया, जो नियमों को ताक कर तैयार किए गए थे। गुरुवार सुबह ही  प्रशासन ने मणिकर्ण घाटी में दबिश दी। जहां पर पहली टीम में एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया, डीएसपी आशीष शर्मा व वन विभाग के आरओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी व पुलिस के जवान  मौजूद रहे। इस टीम ने कटागला एरिया के होटलों में दबिश दी। वहीं, दूसरी टीम में शामिल एएसआई, नायब तहसीलदार भंुतर व अन्य विभाग के कर्मी शामिल हुए  और इस टीम ने तोष एरिया में दबिश दी। वहीं, तीसरी टीम में एसएचओ कुल्लू व तहसीलदार भुंतर सहित पुलिस के जवान व अन्य विभागों के कर्मियों ने बरशैणी के साथ लगते सभी एरिया में दबिश दी और नियमों को ताक कर बनाए गए होटलों को सील किया।   टीम ने अधिकतर जगह यह भी पाया है कि कुछ होटल मालिकों ने स्वयं ही जिन जगहों पर अवैध कब्जा कर रखा था, यहां नियमों को तोड़ा था। उस जगह से उन्होंने अवैध कब्जे पहले ही हटा दिए थे।  यहां हर टीम के साथ पुलिस के जवान भी भारी संख्या में मौजूद रहे।   प्रशासन के साथ इस दौरान करीब 60 पुलिस जवान मौजूद थे। होटलों को सील करने गए अधिकारियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी ऐसे में यहां अब तक करीब 32 होटलों को सील किया जा चुका है, और करीब 31 होटल संचालक ऐसे भी थे, जिन्होंने स्वयं ही अवैध कब्जा को हटा दिया था। इनमें से चार होटल मालिकों ने हाई कोर्ट से स्टे भी ले रखा है।  गौर रहे कि मणिकर्ण घाटी में भी नियमों को ताक कर बनाए गए होटलों को सील करने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर गठित जांच कमेटी की और से मणिकर्ण घाटी में तीसरे चरण में करीब 63 होटल सील किए जाने थे, जिनमें से कुछ होटल संचालकों ने शर्ते भी पूरी कर ली थी। जिसमें से अब भी कई होटल प्रतिष्ठान संस्थान यहां बचे हुए हैं, जो औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।  एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने तीसरे चरण में मणिकर्ण घाटी में नियमों को ताक कर बनाए गए होटलों पर सीलिंग प्रक्रिया को अंजाम देते हुए करीब 32 होटलों को सील किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App