मनाली के होटलों पर आज होगी सुनवाई

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

576 होटलियर्ज का भविष्य तय करेगा एनजीटी, डिफाल्टर टेंशन में

मनाली—मनाली के 576 होटलों पर एनजीटी में बुधवार 19 सितंबर को सुनवाई होगी। प्रशासन द्वारा बीते छह सितंबर को प्रदेश सरकार को सौंपी गई मनाली के होटलों की फाइनल रिपोर्ट जहां सरकार ने एनजीटी को नौ सितंबर को सौंप थी, वहीं एनजीटी ने मामले पर अगली सुनवाई 19 सितंबर को रखी थी। ऐसे में प्रशासन द्वारा तैयार की गई मनाली के 576 होटलों की 625 पन्नों वाली जांच रिपोर्ट पर बुधवार को कोई बड़ा फैसला आ सकता है। एनजीटी के पास होने वाली मामले की सुनवाई पर जहां मनाली के होटलियर्ज की नजरें टिक्की हुई हैं, वहीं होटलियर्ज ने हाल ही मंे मुख्यमंत्री से भी इस मामले में उनकी मदद करने व नई पालिसी बनाने की मांग की है, लेकिन मुख्यमंत्री ने होटलियर्ज को साफ कह दिया है कि एनजीटी के पास जो मामला चल रहा है, उसमें सरकार किसी भी तरह का कोई हस्ताक्षेप नहीं कर सकती। ऐसे में होटलियर्ज को अपनी जंग खुद ही लड़नी होगी। बुधवार को मामले पर होने वाली सुनवाई को लेकर उन होटलियर्ज की नींद उड़ गई है, जो प्रशासन  ने जांच के दौरान डिफाल्टर पाएं गए हैं। ऐसे में उनपर एनजीटी की कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। प्रशासन की 625 पन्नों वाली रिपोर्ट के हवाले से कहें तो करीब 40 फीसदी होटलियर्ज इसमें डिफाल्टर पाए गए हैं। हलांकि प्रशासन ने डिफाल्टर होटलों का आकंड़ा फिलहाल सार्वजनिक करने से साफ  मना कर दिया है। लिहाजा मनाली के 576 होटलों की जांच रिपोर्ट पर बुधवार  एनजीटी में सुनवाई होनी है।  यहां बता दें कि रिपोर्ट में टीसीपी के पास 40 फीसदी होटलियर्ज डिफाल्टर हैं और इन्होंने बिना एनओसी के बिल्डिंगों का निर्माण किया है, वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास 20 फीसदी होटलियर्ज डिफाल्टर पाए गए हैं। मनाली में पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने पर इन पर भी एनजीटी की गाज गिरना लगभग तय है। इसी तरहा पर्यटन विभाग व राजस्व विभाग के पास भी 40 फीसदी होटलियर्ज उनके मापदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। प्रशासन का कहना है कि 121 होटलों की जांच रिपोर्ट एनजीटी को पहले ही सौंपी जा चुकि है और अब 576 होटलों की और रिपोर्ट पर बुधवार को सुनवाई होनी है।  जयराम सरकार ने बिते नौ सितंबर को एनजीटी को यह रिपोर्ट सौंपी है। प्रशासन द्वारा तैयार की गई 625 पन्नों की जांच रिपोर्ट में हर होटल का ब्यौरा विस्तार से दिया गया है। ऐसे में मनाली के होटलियर्ज की धड़कने भी तेज हो गई  हैं और प्रशासन की जांच रिपोर्ट उनकी परेशानियां बढ़ाने वाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App