मरीजों के फ्री इलाज का मसौदा तैयार

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

शिमला – शिमला के इंन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 25 सिंतबर से आयुष्मान भारत योजना को सफल रूप से शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए आईजीएमसी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। यहां तक की आयुष्मान योजना को लेकर बनाए गए प्रपोजल में अब केवल राज्य सरकार की मंजुरी लेना बाकि है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 25 सिंतबर से सही रूप से इस योजना को हरी झंडी दी जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों को भी इसका लाभ मिल पाएगा। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के लिए अलग से स्टॉफ की व्यवस्था भी कर दी है। अस्पताल के कई कर्मी लोगों को इस योजना के बारे में भी जागरूक करेंगे। बता दे कि आयुष्मान भारत योजना प्रदेश के सभी जिला और सरकारी अस्पतालों में शुरू होने जा रही है। इस योजना के शुरू होने के बाद हैल्थ कार्ड धारकों को फ्री में इलाज की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सभी नागरिकों को अप्लाई करना पड़ेगा। इस योजना के शुरू होने के बाद लोगों बड़ी राहत मिलेगी। बता दे कि बीते दो सालों से आरएसबीवाई के कार्ड भी रिन्यु नहीं हो पाए है। ऐसे में प्रदेश के कई ऐसे पात्र जरूरतमंद लोग है, जिन्हें स्वास्थ्य कार्ड का कोई भी फायदा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य कार्ड होने के बाद भी कई मरीजों को हजारों लाखों देने के बाद सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है। आईजीएमसी राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है, ऐसे ूमें इस अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते है, जिन्हें फ्री इलाज की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। बता दे कि आयुष्मान भारत योजना के लिए राजधानी का रिपन और केएनएच अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। दावा किया जा रहा है कि 25 सिंतबर से शिमला के सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना क तहत बनने वाले स्वास्थ्य कार्ड कार्ड में परिवार का हर सदस्य शामिल होगा। इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत परिवार परिवार के केवल पांच लोगों को ही योजना में शामिल किया जा रहा था, लेकिन आयुष्मान भारत योजना में पांच से ज्यादा सभी सदस्य शामिल हो पाएंगे। वहीं परिवार के हर सदस्य को पांच लाख तक का फ्री में इलाज मिलेगा। वहीं आरएसबीवाई कार्ड में केवल 1.75 लाख तक का ही इलाज फ्री में मिलता था।  बहरहाल इस योजना से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सारा इलाज फ्री में उपलब्ध होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App