मवा कोहलां में टूर्नामेंट का आगाज

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

विधायक राजेश ठाकुर ने किया शुभारंभ, 400 छात्र दिखाएंगे प्रतिभा

 दौलतपुर चौक —क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला मवा कोहलां में गगरेट खंड-1 प्राथमिक स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने किया जिसमें 16 केंद्र स्कूलों के लगभग 400 विद्यार्थी अपना जौहर दिखा रहे हैं। सर्वप्रथम विधायक राजेश ठाकुर ने मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं भी शुरू कर रही है, ताकि प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की घटती संख्या पर विराम लगे।  उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाएं, क्योंकि अधिकतर निजी स्कूलों में चमचमाती बसें और भवन ही है और पढ़ाई बहुत कम। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मवा कोहला स्कूल के बच्चों को 11000 रुपए नकद प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल की हैड टीचर आशा देवी, प्रधानाचार्या करुणा देवी, सेवानिवृत्त बीपीओ रमिंद्र रतन,पीटीएफ के जिला महासचिव राकेश चंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कंग, राजकुमार, आशा देवी,सतनाम परमार,रणजोध सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान संगीता देवी, उपप्रधान महावीर शर्मा, राजीव कालिया, भूपिंदर सिंह, पंकज शर्मा, मोंटी राणा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App