महंगाई पर घेरी मोदी सरकार

By: Sep 9th, 2018 12:05 am

कांग्रेस के महामंत्री रवि ठाकुर ने बोला हमला, दस को बंद रखेंगे बाजार

 केलांग— प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रवि ठाकुर ने कहा कि देश महंगाई की चपेट में आ गया है, जिस कारण गरीबों और आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश मे महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार महंगाई रोकने को कोई प्रयास नहीं कर रही है। आज देश का आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सिलेंडर के दाम 360 से ऊपर नहीं बढ़े, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने साल के कार्यकाल में सिलेंडर की कीमत 800 तक पहुंचा दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम से देश के लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे है। कांग्रेस के कार्यकाल में डीजल ओर पेट्रोल की कीमत में आधे का फर्क रहता था लेकिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग बराबर ही हो गई है। जिससे खाने पीने की चीजों में भारी बढ़ौतरी हुई है। केंद्र सरकार ने भारी भरकम टेक्स लगाकर लोगों की दिक्कतों को बढय़ा है। केंद्र सरकार देश को एक सूत्र में बांधने के बजाए राजनीतिक लाभ के लिए देश को बांटने से भी पीछे नहीं हट रही। जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी स जूझ रही थी तब कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सूझ बूझ से भारत की आर्थिकी सुदृढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी को ध्यान में रखकर काम करे और शीघ्र अतिशीघ्र महंगाई को कम करने की पहल करें।  उन्होंने कहा कि  लाहुल-स्पीति में महंगाई को लेकर 10 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि केलांग, उदयपुर और काजा में सभी बाजार बंद रहेंगे और  केंद्र सरकार की नीतियों  और महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App