महिलाएं सीख रहीं आत्म निर्भर बनना

By: Sep 10th, 2018 12:05 am

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकों से जोड़े जा रहे स्वयं सहायता समूह

 कुल्लू  —राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड कुल्लू व बंजार की विभिन्न पंचायतों में महिलाओं को आत्म निर्भरता के गुर सिखाए जा रहे हैं।  ग्रामीण महिलाओं को स्वयं समूह सहायता से जोड़ कर बचत के साधन के साथ रोजगार के गुर भी बताए जा रहे हैं। आंतरिक सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (आईसीआरपी) कृष्णा देवी, दुर्गी देवी, मंजुला, ओमा देवी, पूजा, अमिता, शकुंतला, सुनीता, भोली देवी, बेगमा, शकुंतला, सीता, सुनीता व मैना आदि नग्गर व बंजार की ग्रामीण महिलाओं के समूह तैयार करवाकर उनके अंदर आत्म निर्भाता के गुर भर रही हैं।  एरिया को-आर्डिनेटर अंजू ठाकुर, अनिता व महिमा शर्मा ने बताया कि आईसीआरपी फील्ड में अच्छा कार्य कर रही है, जो ग्रामीण महिलाओं को रोजगार व बैंक से समूहों को जोड़ने के फायदे बता रही है। एनआरएलएम भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय का ग्रामीण अपशमन का अग्रणी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण संगठन, उत्पादक समूहों आदि से जोड़ना है। उधर, विकास खंड अधिकारी कुल्लू चेत राम ने बताया किएसआरएलएम के तहत दूरदराज क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार की जानकारी दी जा रही है। समूह बनाकर बैंकों से जोड़ कर उसके फायदे भी बताए जा रहे हैं। इसके लिए आईसीआरपी महिला काफी अच्छा काम कर रही हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App