महिलाओं को सशक्त कर रहा गांधीयन स्टडीज सेंटर

By: Sep 22nd, 2018 12:02 am

जालंधर —कन्या महाविद्यालय, जालंधर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा आगे रहा है। कालेज में वर्ष 2007 में यूजीसी द्वारा प्राप्त गांधीयन स्टडीज सेंटर इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने में कार्यरत है। इस सेंटर द्वारा प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के मार्गदर्शन में गरीब लड़कियों की शिक्षा, व्यवसायिक कोर्स जैसे सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर संबंधित ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसी सरोकार के तहत लगभग तीन हजार लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है। सेंटर द्वारा वर्ष 2009 में बनारसी दास चैरिटेबल स्कूल अपनाया गया, जहां बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाती है। इसके साथ ही इन बच्चों के साथ कालेज प्रांगण में लोहड़ी का त्योहार भी मनाया जाता है, ताकि इन बच्चों की भावनाओं का कालेज की छात्राओं के साथ एक पाजीटिव कनेक्शन बन सके। केएमवी द्वारा इस सेंटर द्वारा गुप्तदान-महादान की संस्कृति को अनुसरित करते हुए वर्ष, 2017 में कालेज प्रांगण के बाहर एंपथी कार्नर शुरु किया गया है। इस कार्नर के अंतर्गत छात्राओं एवं फैकल्टी मैंबर्स द्वारा कपड़े, जूते एवं खिलौने आदि दान किए जाते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App