मूली ने पकड़वाए हत्या आरोपी

By: Sep 17th, 2018 12:01 am

ड्राइवर मर्डर केस में पुलिस ने स्पॉट पर बरामद की थीं सामग्री

बिलासपुर – सोलन जिले की अर्की तहसील के तहत काथला गांव निवासी ट्रक ड्राइवर दौलत राम की मर्डर मिस्ट्री बिलासपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सुलझा ली। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए हत्या कर ट्रक ड्राइवर का शव ब्रहमपुखर में फेंककर फरार हुए चार आरोपियों को बीती रात अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इसमें खास बात यह है कि घटनास्थल पर बरामद की गई मूली इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए मुख्य कड़ी बनी। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने   मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी और वह खुद भी जायजा लेने के लिए मौके पर गए थे।  पुलिस ने स्पॉट पर मौका मुआयना किया तो स्पॉट के समीप ही कुछ मूलियां पाई गई, जिससे अंदाजा लगाया गया कि मारपीट करने वाले लोगों के पास मूली से भरी गाड़ी भी थी। जब समीप के एक पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो सामने आए तथ्यों के आधार पर ट्रक चालकों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें ट्रेप करना शुरू किया। जब मोबाइल फोन पर बातचीत पर की गई तो मूली से भरी गाड़ी के चालक ने किरतपुर में होने की बात कही। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर रोपड़ पुलिस की मदद से तत्काल वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि मनाली के लिए रवाना हुई दूसरी गाड़ी को भी वहां की पुलिस की मदद से पकड़ने में सफलता मिली। इसी प्रकार बिलासपुर पुलिस ने नम्होल क्षेत्र के टेपरा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना में कुल चार लोगों को पकड़ा गया है और चारों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। चारों आरोपी बरमाणा पुलिस की कस्टडी में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App