मेडिकल स्टोरों से भरे दवाइयों के सैंपल

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

हमीरपुर – अवाहदेवी, टौणीदेवी व उहल बाजार में ड्रग इंस्पेक्टर ने दबिश दी। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन मेडिकल शॉप से दवाइयों के दस सैंपल लिए हैं। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दूसरे मेडिकल स्टोरों के संचालकों में हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोरों से भरे गए दस सैंपलों में दो एंटिबायोटिक, दो दर्द-बुखार की टेबलेट्स, तीन गैसटिक के कैप्शूल व तीन कॅफ शिरप शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर पंकज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दवाइयों के इन सभी नमूनों को विभाग जांच के लिए कंडाघाट लैब भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान केमिस्टों के लाइसेंस, एक्सपायरी बॉक्स, प्रतिबंधित दवाईयों व साफ -सफाई आदि की भी जांच की गई। साथ ही केमिस्ट का सेल-परचेज का रिकार्ड भी तलब किया गया है। ड्रग इस्पेक्टर पंकज ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए विभाग जिला भर में दवाइयों की सैंपलिंग भी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग को जिला भर से दवा विक्रेताओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस पर अमल करते हुए विभाग जल्द ही कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि अवाहदेवी, टौणीदेवी व उहल में किए गए इस निरीक्षण के बाद जल्द ही दूसरे मेडिकल स्टोरों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग को मिल रही शिकायतों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयां चोरी छिपे बेची जा रही हैं। ऐसे दुकानदारों पर विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। एक विशेष रणनीति के तहत विभाग प्रतिबंधित दवाइयों का आदान-प्रदान करने दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App