‘मेरे स्कूल से निकले मोती’ मंडी से

By: Sep 14th, 2018 12:04 am

 अगले महीने मुख्यमंत्री मंडी के बगस्याड़ स्कूल से शुरू करेंगे योजना

पांवटा साहिब— प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की महत्त्वकांक्षी योजनाअखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोतीअक्तूबर से शुरू होने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्कूल बगस्याड़ से किया जाएगा। यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हिम ज्योति स्कूल से उनकी यह योजना काफी मेल खाती है। इस योजना के तहत जो जिस स्कूल से पढक़र कामयाब बना हो। किसी भी बड़े ओहदे पर हो वह अपने स्कूल के लिए पे बैक करें। यह सहयोग आर्थिक तौर पर हो सकता है तथा स्कूल को गाइडेंस के तौर पर भी हो सकता है। कम्युनिटी को शिक्षा के साथ जोडऩे की भावना का यह कार्यक्रम है। इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर बढऩे के साथ सुविधाएं जुटाने में भी सहयोग मिलेगा। प्रदेश में अधिकांश नौकरशाह सरकारी स्कूलों से पढक़र अच्छे ओहदे पर पहुंचे हैं। उनको इस योजना के तहत स्कूलों से जोडऩे के प्रयास रहेंगे। एक अच्छे पद पर तैनात व्यक्ति यदि स्कूल में जाकर सिर्फ इतना भी बताता है कि वह इस स्कूल से पढ़ा है तो वह भी बच्चों के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस योजना के बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने की योजना को स्वीकार किया है तथा पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल प्रदेश के 3391 विद्यालयों में यह योजना शुरू करने की अनुमति दी है। यह अगले सत्र से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इसमें अध्यापक नहीं मिले हैं। प्राइमरी टीचरों को ही अभी ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी 70 टीचर का एक कोर गु्रप बनाया है, जिनको जानकारी दी जा रही है। यह 70 टीचर आगे जाकर अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे। जब धन की उपलब्धता होगी तो सरकार इसके लिए अलग से भी टीचर नियुक्त कर सकती है। इसके अतिरिक्त सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय खोलने को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App