मैच खेलने नहीं आईं कबड्डी टीमें

By: Sep 16th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— 18वें एशियाई खेलों में कांस्य और रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमें दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को मैच खेलने नहीं पहुंचीं, जिससे पूरा प्रकरण ही एक तमाशा बन कर रह गया। एशियाई खेलों में उतरने वाली टीम और इन टीमों में न चुने गए खिलाडिय़ों के बीच यह मुकाबला होना था, लेकिन एशियाई खेलों की कबड्डी टीमें इस मुकाबले के लिए नहीं पहुंचीं। दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसपी गर्ग को इस मैच के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। उनके साथ खेल मंत्रालय के एक अधिकारी भी थे। स्टेडियम में महिपाल और एएफकेआई के अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन खिलाड़ी नहीं पहुंचे और मैच विपक्षी धड़े के खिलाडिय़ों के बीच खेला गया। न्यायाधीश एसपी गर्ग ने विपक्षी धड़े के खिलाडिय़ों के बीच खेले गए दोस्ताना मैचों का लुत्फ उठाया। मीडिया के पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह मैच देखने आए थे और मैच देख रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह क्या एक्शन लेने जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App