मोहाली में कार्यशाला

By: Sep 19th, 2018 12:03 am

 चंडीगढ़  —एसईआरबी, डीएसटी व भारत सरकार के सौजन्य से ‘नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स, एमईएमएस और एनईएमएस के भविष्य के रुझान’ पर दो दिवसीय कार्यशाला सी-डैक मोहाली में लगाई जा रही है। मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ डा. प्रोफेसर रमेश चंद्र हैड इंस्टीच्यूट इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, आईआईटी रुड़की, विनोद कुमार मार्कपुरम सीनियर डायरेक्टर सी-डैक, मोहाली व डा. सी राजेश (हैड, एसजीजीएसडब्ल्यू) ने किया। इस अवसर पर भुवनेश कुमार उत्पाद अभियंता कैडेंस डिजाइन सिस्टम, डा. मनीष हुड्डा एससीएल मोहाली, डा. बलविंदर सिंह सी डैक, मोहाली और वरुण छाबरा सी-डैक मोहाली भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सी-डैक मोहाली के सीनियर डायरेक्टर विनोद कुमार ने शहर के प्रौद्योगिकी के नवाचार के लिए अपने कौशल को साबित करने के लिए संगठन के समृद्ध इतिहास के बारे में जानकारी दी है। मंगलवार को प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर, ऊर्जा भंडारण अनुप्रयोगों के लिए पीवीडी द्वारा नैनो संरचना की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला में देश भर से 150 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App