यूएस-चीन में जंग तेज

By: Sep 19th, 2018 12:03 am

वॉशिंगटन —अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर को तेज करते हुए चीन से आयात होने वाले करीब 200 अरब डालर (करीब 14 लाख 42 हजार करोड़ रुपए) के सामानों पर दस प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। आगे चलकर इन सामानों पर टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि एप्पल स्मार्ट वॉच और फिटबिट व बाइसकल हेल्मेट, बेबी कार सीट्स जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को इस दायरे से बाहर रखा गया है। ट्रंप ने टैरिफ वॉर के पहले चरण में पहले ही चीन से आयात होने वाले 50 अरब डालर (करीब तीन लाख 62 हजार करोड़ रुपए) के सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू कर चुके हैं। चीन को लेकर ट्रंप के तेवर इतने तीखे हैं कि उन्होंने टैरिफ के नए दौर के ऐलान के साथ चीन को जवाबी कार्रवाई को लेकर सख्त चेतावनी भी दी है। अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि अगर चीन अमरीका के किसानों या उद्योगों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो हम तत्काल तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत करीब 267 अरब डालर (करीब 19 लाख 34 हजार करोड़ रुपए) के अतिरिक्त सामानों के आयात पर टैरिफ लगेगा। 200 अरब डॉलर का नया टैरिफ प्लान 24 सितंबर से प्रभावी होगा। अगले हफ्ते सोमवार से 200 अरब डालर वाली सूची के सामानों पर दस प्रतिशत टैरिफ लगेगा, लेकिन पहली जनवरी 2019 से इन सामानों पर टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App