यूनिफॉर्म चेंज कर पायलट ने ली झपकी

By: Sep 11th, 2018 12:02 am

ग्लासगो से न्यूजर्सी जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट के यात्री अचानक ही सकते में आ गए। खबर के अनुसार, यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर उस वक्त बहुत डर गए, जब उन्होंने देखा कि एक पायलट फर्स्ट क्लास में आकर कपड़े बदलकर आराम से झपकी लेने लगा है। सात घंटे की लंबी फ्लाइट में पायलट ने लगभग एक घंटे की नींद ली। पायलट के इस व्यवहार से कुछ यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत डर गए। फ्लाइट नंबर यूए161 में यह घटना हुई। लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 7ः40 पर 22 अगस्त को उड़ान भरी थी। हालांकि किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई और फ्लाइट के कॉकपिट में तीन पुरुष क्रू मेंबर्स भी थे, जिन्होंने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा। एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने फ्लाइट में सो रहे कैप्टन की तस्वीर ली। उन्होंने कहा कि पायलट ने पहले अपने कपड़े चेंज किए और फिर वह टी-शर्ट पहनकर बाहर आए। वह सीधे फर्स्ट क्लास में गए और आराम से सो गए। एक घंटे की नींद के बाद वह जगे और फिर से कपड़े बदलकर उन्होंने कॉकपिट में आने के लिए अनुमति मांगी और चले गए। उनके जाने के बाद दूसरा पायलट सोने के लिए आ गया। कुछ यात्रियों ने कहा कि हो सकता है पायलट काम के अतिरिक्त दबाव के कारण काफी थके हुए हों। उन्हें सात घंटे की लंबी फ्लाइट में सोने या आराम करने का हक है, लेकिन बेहतर हो कि वो लोग ऐसा यात्रियों की नजर में आए बिना ही करें। एयरलाइंस ने भी इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ऐसा करना नियमों के दायरे में है। लंबी दूरी की फ्लाइट्स में कुछ वक्त आराम के लिए पायलट को भी दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App