योजनाओं को पहुंचाएं लोगों तक

By: Sep 28th, 2018 12:02 am

हरियाणा के राज्यपाल का समाजिक संस्थाओं से आह्वान

चंडीगढ़ – हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकारी अमले व समाज कल्याण के लिए कार्य रही सभी संस्थाओं का आह्वान किया है कि वे सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों व जरूरत मंद लोगों को लाभ मिल सके। आर्य ने राजभवन में विभिन्न समाजिक सस्ंथाओं व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व सेनानिवृत्त आईएएस अधिकारी डा. रामभक्त लांगयान ने राज्यपाल से भेंट की। इस मौके पर श्री बराला ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेट किया। राज्यपाल श्री आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुचें, तो योजनाओं से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते हैं। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की तो जिम्मेवारी होती ही है साथ ही जागरूक नागरिक व समाज सेवी सस्थांए भी इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं की ज्यादा दरकार रहती है । समाज के गरीब लोगों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी और कई योजनाएं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App