रस्साकशी में डवाहण ने मारी बाजी

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

मंडी—चार दिवसीय नागवंशी देवता पिजूपाल का सायर मेला बुधवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी सदर मदन कुमार ने की।  इस चार दिवसीय मेले में प्रथम दिन टोली वाइज वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई,  जिसमें पालसरा, डवाहणी, वैैद्य, गुमरा तथा माहिला टोली ने भाग लिया । वालीबाल की 18 टीमों ने भाग लिया।  इसके अतिरिक्त कबड्डी, अंडर-15 प्रतियोगिता का आयोजन, दो किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया,  जिसमें 65 धावकों ने भाग लिया तथा आठ महिला मंडलों ने प्रतिदिन अपने रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर अध्यक्ष मेला कमेटी परमानंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।  मुख्यातिथि ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित  किया, जिसमें वालीबाल में चौहान ब्रदर्ज विजेता व ठाकुर ब्रदर्ज डवाहण उपविजेता रही । महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया,  जिसमें डवाहण टीम विजेता व कोट टीम उपविजेता रही । कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर -15 वर्ग में डवाहण टीम विजेता व कोट टीम उपविजेता रही । दो किलोमीटर दौड़ में डवाहण के विक्की प्रथम, घरवाण के भानू व सुराड़ी के लक्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । अंडर-14 प्रतियोगिता में डवाहण के सौरभ प्रथम, करण द्वितीय तथा निशांत तृतीय स्थान पर रहा । अंडर -12 प्रतियोगिता में डवाहण के ही निशांत प्रथम, अभि द्वितीय तथा करण तृतीय स्थान पर रहे । टोली वाइज वालीबाल प्रतियोगिता में पालसरा टोली विजेता रही तथा डवाहणी टोली उपविजेता रही।  इस मौके पर तहसीलदार कोटली जसपाल, उपाध्यक्ष मेला कमेटी सोहन सिंह ठाकुर, सचिव दलीप सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत डवाहण परसराम, उपप्रधान भीखम राम, सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट अच्छर सिंह, पूर्व उपप्रधान जगतराम, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर मस्तराम सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App