राजनीतिक पार्टियों ने किया मतदान का पूर्वाभ्यास

By: Sep 26th, 2018 12:01 am

 पंचकूला —उपमंडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी पंकज सेतिया की देखरेख में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टोर में मतदान का पूर्वाभ्यास किया गया।  इस मौके जिला की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थिति थे। सहायक निर्वाचक अधिकारी पंकज सेतिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम चुनाव 2019 के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएमएस व वीवीपीएटी मशीन पर मॉक पॉल राजनीतिक पार्टियों ने स्वयं बटन दबाकर किया, जिसमें मतदाता जिस भी उम्मीदवार को अपना मत देता है वह स्क्रीन पर देख सकता है। इस पूरी प्रक्रिया पर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कई मशीनों पर बार-बार मत प्रक्रिया करके देखा और खुशी जाहिर कि आने वाले किसी भी चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग करते समय स्क्रीन पर आसानी से देख सकता है। इस अवसर पर भाजपा के आरएन वर्मा, राष्ट्रीय नेशनल लोकदल के जिला महासचिव आजाद मलिक, बहुजन समाज पार्टी के जिला उप प्रधान सुरेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय राठी, मास्टर ट्रेनर सहित बेल कंपनी के इंजीनियर भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App