राजनीति में अटल जी की कमी

By: Sep 15th, 2018 12:04 am

धूमल बोले, पूर्व पीएम के देहांत के बाद खल रहा खालीपन

कुल्लू— देश की राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कमी खल रही है। खासकर हिमाचल प्रदेश और कुल्लू-मनाली तो उनका घर रहा है। इसके चलते यहां उनकी बहुत ज्यादा कमी खल रही है। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शाड़ाबाई स्थित बिजली बोर्ड के विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का परिवार मनाली आया हुआ था, जहां पूर्व पीएम की अस्थियां विसर्जित की गईं। लिहाजा उनके देहांत के बाद खालीपन सा खल रहा है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें क्लीन चिट मिली है, क्योंकि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार थे। सिर्फ आय से अधिक संपत्ति का मामला ही नहीं, मुझ पर ऐसे कई आरोप लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से निराधार हैं और राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और भाजपा इस बार भी हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें जीतेगी। श्री धूमल ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को आम जनता के लिए कोई रास्ता निकालकर राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र और राज्य सरकार इस ओर अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App