राजस्थान की सीएम ने की विस्थापितों की अनदेखी

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

राजा का तालाब— प्रदेश पौंग बांध समिति की विशेष बैठक शनिवार को प्रधान हंसराज चौधरी की अध्यक्षता में राजा का तालाब में संपन्न हुई । बैठक में प्रदेश भर से पौंग बांध विस्थापितों ने हिस्सा लिया। समिति प्रधान हंसराज चौधरी, सचिव एमएल कौंडल, उपाध्यक्ष रामपाल वर्मा व संरक्षक डीएस ठाकुर ने संयुक्त रूप से राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया पर विस्थापितों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। समिति का कहना है कि समाचार पत्रों में काफी समय से प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व राजस्थान मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया की पौंग बांध विस्थापितों के लंबित मसले को लेकर सात सितंबर को जयपुर में मुलाकात की खबरें आ रही थीं, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पौंग बांध विस्थापितों के लंबित मसलों को हल करने हेतु विशेष रूप से वहां पहुंच भी गए, परंतु राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया जानबूझ कर मुलाकत में शामिल नहीं हुई। वसुंधरा राजे सिंधिया व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मुलाकात का समय निश्चित होने के बाद उनका मुलाकात न करना प्रदेश मुख्यमंत्री का सरेआम अपमान है। वहीं, इससे  स्पष्ट संकेत मिलता है कि राजस्थान सरकार जानबूझ कर पौंग बांध की समस्याओं को हल करना नहीं चाहती, जबकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया ने ज्वालामुखी में पौंग बांध विस्थापितों के मसले पर बुलाई मीटिंग में भी आने का कार्यक्रम रखकर वहां पर नहीं पहुंची थीं । समिति का कहना है कि उनकी लंबित मांगों में जिला गंगानगर में आरक्षित भूमि पर विस्थापितों को बसाया जाए या उसके बदले नर्मदा व रेणुका बांध की तर्ज पर नौ करोड़ का मुआवजा  दिया जाए। यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है, तो समिति को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। वहीं, ऐसे में समिति जल्द ही एक बहुत बड़े आंदोलन के लिए विवश हो सकती है। इस मौके पर रमेश धीमान, बंसी लाल, रविंद्र, संजीव, कुलदीप, साहिब सिंह, रूप लाल, अनिल नागर, रविंद्र कुमार व सतीश कुमार सहित कई अन्य विस्थापित मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App