राज्य में 27000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

By: Sep 24th, 2018 12:05 am

बिलासपुर—ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के अनुसार सरकार ने अब 27000 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। अभी तक राज्य में 10560 मेगावाट बिजली ही पैदा हो पा रही है। राज्य मंे भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें ऊर्जा मंत्रालय सौंपा गया और कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिए थे। ऐसे मंे सबसे पहले ऊर्जा नीति में आवश्यक बदलाव किए गए। परिणामस्वरूप पहले सात से आठ रुपए की अपेक्षा अब पौने तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली रेट पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 400 मिलियन बिजली के एवज मंे 700 करोड़ रुपए आए थे, लेकिन इस बार 772 करोड़ रुपए का राजस्व हुआ है। यानी 72 करोड़ रुपए अतिरिक्त कमाई की गई है। आगामी समय मंे व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App