राधास्वामी अस्पताल चौक पर फिर बिछी बजरी

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

भोटा – एनएच-103 में भोटा के पास सड़क विस्तारीकरण का कार्य दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आए दिन यहां वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं, धूल-मिट्टी से दोपहिया वाहन चालकों को यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। बड़े वाहनों के टायरों से छिटकने वाले पत्थर कभी भी किसी को घायल कर सकते हैं। करीब डेढ़ महीने पहले उखाड़ गई सड़क पर इन दिनों बजरी फैली हुई है। जाहिर है कि राधास्वामी अस्पताल चौक पर एक बार फिर बजरी बिछा दी गई है। इसकी वजह से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इससे पहले प्रशासन ने सड़क पर पड़ी बजरी को वहां से हटा दिया था। अब फिर सड़क पर बजरी को बिछा दिया गया है। स्कूल के बच्चे भी रोजाना इस सड़क से होकर स्कूल जाते है। लोगों का कहना है कि प्रशासन सड़क का काम बेहद धीमी गति से कर रहा है। भोटा के स्थानीय लोगों में पवन, राजकुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, देवराज व अनिरुद्ध आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर पड़ी बजरी को जल्द से जल्द उठाया जाए।  इस संदर्भ में नेशनल हाई-वे एसडीओ केके भारद्वाज का कहना है कि मामला हमारे ध्यान में है। जल्द ही सड़क पर पड़ी बजरी को हटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App