रिपन अस्पताल में डायलिसिस

By: Sep 8th, 2018 12:01 am

शिमला— शिमला के क्षेत्रीय दीन दयाल अस्पताल में अब मरीज डायलिसिस करवा सकेंगे। शुक्रवार को अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो गई। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार व शिक्षा मंत्री ने अस्पताल में इसकी शुरुआत की। इस सुविधा के शुरू होने से गुर्दे के मरीजों को आसानी से डायलिसिस मिल सकेगा। शिमला के दीन दयाल अस्पताल (रिपन) अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। यह केंद्र राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत तह खोला गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश का सातवां केंद्र खोला गया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शुक्रवार डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया। इससे पहले सोलन, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और धर्मशाला में डायलिसिस केंद्र खोले जा चुके हैं। रिपन अस्पताल में खुले केंद्र में बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क जबकि एपीएल परिवारों को न्यूनतम 1169 रुपए में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला में डायलिसिस केंद्र खोलने की लोगों की पुरानी मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। इससे क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले सैकड़ों रोगियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिमला की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है और यहां पर विदेशों से भी पर्यटक आते हैं, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होना जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल अंग्रेजों के समय का और बहुत पुराना है, इसलिए इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज पर दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही नई डिजिटल एक्स-रे सुविधा भी मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से दो दिन पहले ही जयराम ठाकुर ने डीडीयू अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इसे शीघ्र स्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही अस्पताल के आर्थो विभाग को भी सुदृढ़ करने की बात कही। इस पर विपिन सिंह परमार ने आश्वासन दिया कि डीडीयू में डिजिटल एक्स-रे मशीन दो महीने में स्थापित कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम शिमला नीरज चांदला, कमला नेहरू अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक अंबिका चौहान सहित डीडीयू अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App