रिश्वत लेते रीडर-आपरेटर काबू

By: Sep 1st, 2018 12:01 am

पानीपत जिला राजस्व विभाग कार्यालय में सतर्कता टीम ने मारा छापा, रंगे हाथ पकड़े आरोपी

पानीपत— हरियाणा में पानीपत जिला राजस्व विभाग कार्यालय में सतर्कता टीम ने छापा मारकर रीडर एवं ऑपरेटर को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव सुताना निवासी सुरेंद्र पर शांति भंग करने की चेष्टा के आरोप में मामला चल रहा है। सुरेंद्र से जिला राजस्व विभाग के रीडर जगबीर और ऑपरेटर दीपक ने मामला खत्म कराने का झांसा दिया और इसके बदले में रिश्वत की मांग की। सतर्कता विभाग को दी गई शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि दीपक ने 1500 रुपए और जगबीर ने 200 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने दोनों को रिश्वत देने की बात तय किया और इसकी शिकायत सतर्कता विभाग को भी दे दी। वहीं उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने करनाल ब्यूरो के सतर्कता विभाग को छापा मारने की अनुमति प्रदान की और पानीपत जिला परिषद के डीसीओ जसविंद्र बांगड़ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। सतकर्ता विभाग की तय योजना के अनुसार सुरेंद्र लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व विभाग के कार्यालय में पहुंचा और रीडर जगबीर को उसकी मांग के अनुसार दो सौ रुपए और ऑपरेटर दीपक को 1500 रुपए की रिश्वत दी। इस तरह दोनों  आरोपियों को सतर्कता विभाग के कर्मियों ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर पकड़ा

चंडीगढ़—पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा थाना फिलौर, जालंधर में तैनात सब-इंस्पेक्टर बख्शीश सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। सब-इंस्पेक्टर बख्शीश सिंह को शिकायकर्त्ता विजय कुमार, निवासी गांव नंगल, जिला जालंधर की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सब इंस्पेक्टर द्वारा उसकी तरफ  से से दर्ज करवाए मुकद्मे में मदद करने और अदालत में उसके हक में गवाही देने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस टीम द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी सब इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App