रैली से देंगे भ्रामक प्रचार का जवाब

By: Sep 24th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ —पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सात अक्तूबर को लंबी विधानसभा हलके में किल्लियांवाली में रैली करके बेअदबी मामलों में प्रकाश सिंह बादल के भ्रामक प्रचार का जवाब देंगे।  इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रस्तावित रैली के लिए किल्लियांवाली की अनाज मंडी वाली जगह का जायजा लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ गुरप्रीत सिंह कांगड़, सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजा वडि़ंग और कैप्टन संदीप संधू शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव के बाद बादल के विधानसभा हलका लंबी में रैली करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पिछली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान बड़े स्तर पर घटी बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए गठित किए गए जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट आने पर बादल की तरफ  से झूठे बयानों के द्वारा राज्य में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की भद्दी चालें चलने का गंभीर नोटिस लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव का समय नजदीक आता है तो हर बार धर्म का दुरुपयोग करके और झूठ का सहारा लेकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काना बादल की पुरानी आदत है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के लोगों के सामने इस अकाली नेता के असली चेहरे को बेनकाब करने का संकल्प किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App