रोप-वे देगा पर्यटन को नए आयाम

By: Sep 29th, 2018 12:01 am

शहीद भगत सिंह के जन्म दिन पर पंजाब के श्रद्धालुओं को सीएम का तोहफा

चंडीगढ़ -श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी जी के बीच रोप-वे की स्थापना के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सरकारों द्वारा एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने से इस क्षेत्र में पर्यटन को ज्यादा बढ़ावा मिलने के लिए रास्ता साफ  हो गया है। इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर शहीद भगत सिंह के 111वें जन्म दिन मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में पर्यटन और सभ्याचार मामले के पंजाब के सचिव विकास प्रताप और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन के एसीएस राम सुभाग सिंह ने किए । कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा है कि यह श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी जी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट दोनों राज्यों के लिए लाभकारी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की ज्यादा क्षमता है और पर्यटन के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए इकठ्ठा होकर काम करना इस क्षेत्र के सभी राज्यों के हित में है। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रोजैक्ट लंबे समय पहले ही मुकम्मल हो जाना चाहिए था क्योंकि दोनों राज्यों के लिए इस प्रोजेक्ट की बहुत ज्यादा महत्ता रखता है । उन्होंने कहा कि चाहे हिमाचल ने यह प्रोजेक्ट 2014 में रद्द कर दिया था परंतु उन्होंने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ बातचीत करने के बाद इसको फिर बहाल करने की पहलकदमी की है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हिंदु-सिख भाईचारे का चिह्न है क्योंकि आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी धार्मिक स्थानों की ऐतिहासिक तौर पर बहुत ज्यादा महत्ता है। उन्होंने कहा कि हर साल तकरीबन 25 लाख पर्यटक नैना देवी आते हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत पंजाब से होते हैं। यह प्रोजैक्ट सार्वजनिक-निजी हिस्सेदारी  (पीपीपी) के तहत स्थापित किया जाएगा । इस रोप-वे के साथ इन ऐतिहासिक धार्मिक स्थानों पर आने वाले लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव वनीत चौधरी, पंजाब के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App