रौरिक गैलरी में सजे ऊना की स्वाति के चित्र

By: Sep 10th, 2018 12:05 am

पतलीकूहल —अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर के सेमिनार हाल में रविवार को ऊना जिला की स्वाति शर्मा की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मशहूर बौद्धिस्ट स्कालर छेरिंग दोरजे ने किया।  शनिवार को रौरिक आर्ट गैलरी के प्रदर्शनी कक्ष में चंडीगढ़ की मशहूर चित्रकार साधना संगर के नेतृत्व में छह लोगों की चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसे कंटैंपरेरी इंडियन वूमन आर्टिस्ट ग्रुप चंडीगढ़ द्वारा आर्गेनाइज किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी चित्रकार मौजूद रहे। इजरायल  से आए पर्यटकों के एक समूह ने भी चित्रकार स्वाति शर्मा के चित्रों को खूब सराहा। स्वाति शर्मा की यह पहली चित्रकला प्रदर्शनी है। उसने स्वयं ही इन चित्रों को ऑयल कलर में बनाया है। उसके कुछ चित्र भगवान बुद्ध के ऊपर भी हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि छेरिंग दोरजे द्वारा स्वाती शर्मा द्वारा बनाए गए  चित्रों को निहारा ।  अंत में स्वाति शर्मा ने अपने माता-पिता को सहयोग के लिए और प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर आए मुख्यातिथि, मशहूर चित्रकार साधना संगर, अन्य चित्रकारों, रशियन क्यूरेटर, देश-विदेश के पर्यटकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दमित्री सुरगिन, राम लाल, नीरत राम, खेम करण, झाबे राम, संजयदत्त, तेज राम, गोकल चंद, मालतू देवी और स्वाति शर्मा की माता मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App