लखनऊ नहीं, अब बंगलूर में होगा एयरो इंडिया शो

By: Sep 8th, 2018 6:09 pm

नई दिल्ली — एयरो इंडिया शो के वेन्यू को लेकर जारी अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। शनिवार को यह फैसला लिया गया है कि एयरो इंडिया शो और डिफेंस एग्जिबिशन का आयोजन बंगलूर में ही होगा। देश का सबसे बड़ा एयर शो कर्नाटक की राजधानी में 20 से 24 फरवरी को अगले साल होगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से इस आयोजन की घोषणा की गई है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस पांच दिवसीय इवेंट में एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के लिए ट्रेड एग्जिबिशन का आयोजन होगा और पब्लिक एयर शो भी होंगे। एयरोस्पेस इंडस्ट्री के ग्लोबल लीडर्स और बड़े निवेशकों के साथ ही इस आयोजन में दुनिया भर के कई थिंक टैंक भी हिस्सा लेंगे। इस एग्जिबिशन के आयोजन स्थल को लेकर पिछले महीने सवाल उठे थे, जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन से यह अपील की थी कि इसका आयोजन लखनऊ में किया जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ के इस आग्रह से कर्नाटक में लोग असहज हो गए थे। यहां तक कि कर्नाटक के बीजेपी चीफ ने भी इस मांग को वाजिब नहीं बताया था। बीजेपी स्टेट प्रेजिडेंट बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि यह सही है कि उत्तर प्रदेश सरकार इसके आयोजन को लखनऊ में शिफ्ट कराना चाहती है, लेकिन हम और राज्य के हमारे सांसद ऐसा होने नहीं देंगे। हम किसी भी कीमत को इस शो को बंगलूर में ही बनाए रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App